गोद लिए ‘गांव’ में ‘स्वच्छता की पाठशाला’, जागरुकता की जगी अलख 

(Rajendra Prasad Degree College Mirganj) स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत के मूल मंत्र पर राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज का कारवां चलता ही जा रहा है।

  • Written By:
  • Updated On - February 11, 2023 / 09:48 AM IST

बरेली। (Rajendra Prasad Degree College Mirganj) स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत के मूल मंत्र पर राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज का कारवां चलता ही जा रहा है। हर दिन कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नित नए आयाम स्थापित कर रही है। इसमें गुरुजनों और छात्रों की भागीदारी से चयनित ग्राम चुरई दलपतपुर (Churai Dalpatpur) में स्वच्छता अभियान चला।

बता दें, 10 फरवरी को राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे के निर्देशन में द्वितीय ‘एक दिवसीय कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।

रैली और काव्य पाठ के जरिए किया गया जागरुक

स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने चयनित ग्राम चुरई दलपतपुर में रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति ग्रामवासियों को सजग व जागरूक बनाया गया। स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र चुरई दलपतपुर में श्रमदान किया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय चुरई दलपतपुर के छात्र छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया व सीखाया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में काव्य पाठ का आयोजन किया गया।

रैली में शामिल छात्र व गुरुजन।

स्वयं सेविका वर्षा व महिमा शर्मा ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।नेहा, मधु, वर्षा ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किया। महेंद्र देव, अनोखेलाल, करनदीप, गौतम, शमा और सपना ने काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप तिवारी ने अपनी मौलिक कविताएं शीर्षक *एक जुलाई, टिकट काटती लड़की, भतीजी, वाह पैसिंजर जिंदाबाद पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्काउट गाइड प्रभारी डॉ आतिफ, डा. सचिन कुमार गिरी, डॉ फाइज, बिजेंद्र प्रधान, आनंद कुमार,विजय कुमार, विकास पाण्डेय, अनुदेशिका सुनिता ने भी अपने बहुमूल्य विचारों से छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया।