Bareilly : राजेंद्र प्रसाद PG कॉलेज के छात्रों ने ‘यातायात नियमों’ के प्रति किया जागरूक

By : hashtagu, Last Updated : February 12, 2024 | 7:43 pm

रायपुर। आज 12 फरवरी 2024 को राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज (Rajendra Prasad PG College) मीरगंज बरेली में प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे (Program Officer Ratnakar Dubey) के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। आज का मुख्य विषय आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना था। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एक रैली जो महाविद्यालय से शुरू होकर ग्राम पंचायत भवन चुरई दलपतपुर तक निकाली गई।

Rajender Pg

  • स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने रैली के माध्यम से लोगों से सीट बेल्ट बांधने हेलमेट पहनने की बाते बताई। सड़क सुरक्षा की यही पुकार बिना हेलमेट सब बेकार जैसे नारो के साथ लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में ट्रैफिक जाम: चुनौती और समाधान विषय पर एक बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ फाइज़, डॉ मनोज, डॉ आनंद, डॉ प्रवीण, डॉ शिव प्रताप सिंह, डॉ विजय मलिक, डॉ सचिन, डॉ दीपांकर राव ने उपरोक्त विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें : राज्यसभा सीट के लिए कमलनाथ का शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस विधायकों को 13 फरवरी को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया

यह भी पढ़ें : Political Story : BJP की लोस तैयारी ‘शीर्ष नेतृत्व’ के राडार पर! संगठन की ‘समितियों’ को गाइड लाइन