छत्तीसगढ़।एक युवा के मन में अपनी शिक्षा के बाद भविष्य से संबन्धित कोई ख्याल होता है, तो वह है उसका करियर। कोई इंजीनियर बनना चाहता, तो कोई डॉक्टर, कोई वकील, कोई व्यापारी, कोई नौकरीपेशा,हर किसी की अपनी रूचि होती है, उसी के अनुरूप युवा अपना भविष्य संवारने में लगा है।
नवीन ने कहा कि यह सब मेरे माता और पिता और मेरे परिवार के मार्गदर्शन,उनकी सलाह,सही दिशानिर्देश से मैंने यह सब हासिल कर पाया । आपने खुद अपनी छोटी बहिन निशा को बी कॉम करने के बाद,चार्टर्ड एकाउंट बनने के लिए प्ररित किया, निशा आज अपने लक्ष्य को पाने के बहुत ही करीब है । आप परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोतक हो ।
यह भी पढ़ें : भारत में ग्रीन ऑफिस का बढ़ रहा है चलन, कार्बन उत्सर्जन कम करने में मिलेगी मदद