Ghazipur : टूटा सब्र का बांध! 9 महीने से ‘वेतन’ नहीं मिलने पर ‘प्रध्यापकों’ ने छेड़ा मौन सत्याग्रह

गाजीपुर जिल के श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज (Shri Mahant Ramashray Das PG College) गाज़ीपुर के सभी प्रध्यापक मौन सत्याग्रह (Professor...

  • Written By:
  • Updated On - September 15, 2023 / 12:36 PM IST

यूपी। गाजीपुर जिल के श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज (Shri Mahant Ramashray Das PG College) गाज़ीपुर के सभी प्रध्यापक मौन सत्याग्रह (Professor Silent Satyagraha) किए। बहुत ही दुर्भाग्यजनक है, श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्राध्यापकों का वेतन प्रबंधक के द्वारा महाविद्यालय आकार हस्ताक्षर किए जाने के बावजूद प्राचार्य द्वारा आहरित नहीं कराया गया।

Ghazipur : टूटा सब्र का बांध! 9 महीने से ‘वेतन’ नहीं मिलने पर ‘प्रध्यापकों’ ने छेड़ा मौन सत्याग्रह

बताया जाता है कि विगत फरवरी महीने से एनपीएस आच्छादित प्राध्यापकों और कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं हुआ है साथ ही जीपीएफ से आच्छादित प्राध्यापकों और कर्मचारियों का 4 माह का वेतन रुका हुआ है । जबकि महाविद्यालय के प्रबन्धक के द्वारा जुलाई तक के वेतन बिल पर हस्ताक्षर किया जा चुका है । इस परिस्थिति से परेशान होकर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक मौन सत्याग्रह करते हुए धरना दिए और विश्वविद्यालय प्रशासन एवं वीसी प्रो. वंदना सिंह से मांग करते हैं कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें : संसद का विशेष सत्र : सरकार ने सभी मंत्रियों को भी सदन में मौजूद रहने का दिया निर्देश

यह भी पढ़ें : कर्नाटक बीजेपी टिकट घोटाला: पूछताछ के दौरान महिला हिंदू कार्यकर्ता बेहोश