Bride Groom Video: स्टेज पर पहुंचा प्रेमी और भर दी दुल्हन की मांग, इधर देखता रह गया दूल्हा

दुल्हन का कथित प्रेमी भी मौके का फायदा उठाते हुए तभी स्टेज पर आ धमका. उसने जेब से सिंदूर निकाला और दुल्हन की मांग भर दी.

  • Written By:
  • Publish Date - January 2, 2023 / 11:04 PM IST

सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं कि उनपर यकीन करना तक मुश्किल होता है. इस समय एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तरफ छाया हुआ है. वीडियो दुल्हन और उसके कथित प्रेमी से जुड़ा है जिसने उसके विवाह के दिन ऐसा कुछ किया देखकर आंखें फटी रह जाएंगी. वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज और लाइक बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी रस्में भी पूरी कर ली गई हैं और लोग उन्हें आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर पहुंचे हैं. हैरानी की बात है कि दुल्हन का कथित प्रेमी भी मौके का फायदा उठाते हुए तभी स्टेज पर आ धमका. उसने जेब से सिंदूर निकाला और दुल्हन की मांग भर दी.

देख सकते हैं कि शुरुआत में दुल्हन थोड़ा विरोध करती है, मगर आखिर में उसने भी विरोध करना छोड़ दिया. इधर बराबर में बैठा दूल्हा बस मूक दर्शक बनकर रह गया. काफी देर तक बेचारे के कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के बाद लड़का काफी देर तक वहीं खड़ा रहता है.