भागलपुर में पर्यावरण संतुलन के लिए अनोखी पहल, पहले 100 वोटर्स को दिए गए आम के पौधे
By : dineshakula, Last Updated : April 26, 2024 | 12:12 pm
भागलपुर के तीन मतदान केंद्रों पर पहले 100 वोटर्स को आम के पौधे भेंट किये गए। इन केंद्रों को ‘हरित मतदान केंद्र’ का नाम दिया गया है।
भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने आईएएनएस को बताया, “भागलपुर के तीन मतदान केंद्र संख्या 41, 48 और 85 को हरित केंद्र बनाया गया है। वहीं जिलाधिकारी ने सभी हरित बूथों पर लोगों को पौधा देकर प्रोत्साहित किया।”
यह पहल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए की गई है। पर्यावरण संतुलन के लिए हरित क्षेत्र में वृद्धि जरूरी है। लगातार बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है।
जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने आईएएनएस से कहा, ” लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जिस तरह मतदान जरूरी है उसी तरह पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष जरूरी हैं।”