रायपुर। कहते हैं की जब पत्नी बवाल करती है तो पति को फिर दुनिया भी बचा सकती। लेकिन यहां तो गजब ही मामला सामने आया है। पत्नी के नाम बैंक खाते में पति ने अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कराया था। लेकिन जब दोनों अलग रहने लगे तो पति ने एक करोड़ 22 लाख रुपए बैंक से निकल लिए। जानकारी होने पर पत्नी ने तेलीबांधा थाने में पति पर धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कराया है।
यहां रायपुर की पाश कालोनी अवंती विहार में एक कारोबारी परिवार में अंबिकापुर निवासी जुती की शादी 2007 में शादी हुई थी। उसी वक्त महिला ने अपने खाते में 1 करोड़ 22 लाख रुपए जमा किए। लेकिन अलग रहने के बाद पति ने सारे पैसे निकाल लिए। इसकी जानकारी महिला को तब हुई जब उसने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया। बता दें , महिला ने कुटंब कोर्ट में तलाक के लिए परिवारवाद दायर किया है।
महिला ने बताया कि जब जब मेरे पति मेरे खाते से पैसा निकालते थे उसकी जानकारी या वो टीपी s.m.s. उनके ही फोन पर जाता था यह रकम मैंने शादी के बाद से मायके से मिले कैश गिफ्ट जेवर वगैरह सब मिलाकर खाते में जमा कर दी थी महिला ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है उसकी कमाई भी बीते इन सालों में खातों में जमा करती रही है।