Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) गुरुवार को यूपी के शामली जिले के आयलम गांव से शुरू हुई. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आज का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है, ऐसे में राहुल गांधी अपनी वही सफेद हाफ टी शर्ट में भीड़ के साथ सड़कों पर निकल चुके हैं. इतनी ठंड में राहुल गांधी एक हाफ टी शर्ट में दिख रहे हैं जिसे देखकर आश्चर्य हो रहा है कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती. आज सुबह से उनके पीछे लोगों का हुजूम भी भारत जोड़ो यात्रा में निकल पड़ा है.
अपने हाफ टी-शर्ट पहनने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि (भारत जोड़ो) यात्रा में टी-शर्ट पहनकर चलता हूं. यात्रा में मेरे साथ गरीब किसान मजदूरों के कई बच्चे फटे कपड़े पहनकर चलते हैं. लेकिन मीडिया यह नहीं पूछता कि सर्दी के मौसम में गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे बिना स्वेटर/जैकेट के क्यों चल रहे हैं.
मेरी टी-शर्ट पर सवाल असली मुद्दा नहीं है, लेकिन भारत के बच्चे, किसान और मजदूर, सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा है.
LIVE: #BharatJodoYatra | Ailum Village to Sanoli | Shamli to Panipat | Uttar Pradesh to Haryana https://t.co/PyNyUMtGTa
— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 5, 2023