कोलकाता के धर्मतला में अमित शाह बुधवार को रैली को करेंगे संबोधित

तेलंगाना (Telangana) में 30 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान के समाप्त होने के अगले दिन से ही अमित शाह 'मिशन- 2024' की तैयारी में जुटने जा रहे हैं।

  • Written By:
  • Updated On - November 28, 2023 / 05:57 PM IST

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना (Telangana) में 30 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly elections) के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान के समाप्त होने के अगले दिन से ही अमित शाह ‘मिशन- 2024’ की तैयारी में जुटने जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बुधवार को ‘मिशन- 2024’ के तहत कोलकाता के धर्मतला में एक रैली को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ अमित शाह बुधवार को राज्य की राजधानी कोलकाता में हुंकार भरते नजर आएंगे।

तेलंगाना, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,

भाजपा ने अमित शाह की रैली को ‘प्रतिवाद सभा’ का नाम दिया है और ‘कोलकाता चलो’ के नारे के साथ रैली में बड़ी भीड़ लाने की योजना तैयार की गई है। अमित शाह की यह रैली उसी जगह पर हो रही है, जहां कुछ महीने पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी की बड़ी रैली हुई थी।

रैली की परमिशन को लेकर कोलकाता पुलिस और स्थानीय प्रशासन से चले विवाद के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट की अनुमति के बाद भाजपा यह रैली कर पा रही है। पार्टी की कोशिश इस रैली के जरिए उन लोगों की आवाज को प्रमुखता से उठाना है, जिन्हें केंद्रीय जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। भाजपा नेता इसके लिए राज्य की ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं।