यह दूसरा वीडियो है जो अब सामने आया है। इससे पहले मोबाइल से बनाया गया एक वीडियो सामने आया था जिसमें ऑडियो भी था।
By : dineshakula, Last Updated : May 18, 2024 | 12:30 pm
दो अलग-अलग कैमरों में रिकॉर्ड हुई तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखा है।
यह दूसरा वीडियो है जो अब सामने आया है। इससे पहले मोबाइल से बनाया गया एक वीडियो सामने आया था जिसमें ऑडियो भी था।
सीसीटीवी के इस वीडियो के जरिए आम आदमी पार्टी यह दिखाना चाहती है कि स्वाति मालीवाल जो कुछ भी कह रही हैं, वह झूठ है। 32 सेकंड के इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि स्वाति मालीवाल को एक महिला सिक्योरिटी अफसर हाथ पकड़कर अंदर से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रही है।
इस वीडियो में बाकायदा लाल घेरा बनाकर और तीर के निशान से स्वाति मालीवाल को दिखाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में 13 मई की डेट और सुबह के 9:41 का समय दिखाया जा रहा है।
इससे पहले स्वाति मालीवाल यह आरोप लगा चुकी हैं कि अंदर की फुटेज के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। अभी तक इस मामले में मालीवाल के मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज हो चुके हैं। उनका मेडिकल भी हो चुका है और पुलिस की एफएसएल टीम कई घंटे तक सीएम आवास में घटना का रिक्रिएशन कर छानबीन भी कर चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ ईमेल के जरिए अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ अपनी एफआईआर दर्ज कराई है।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी इसे एक बड़ा षड्यंत्र बता चुकी हैं और उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब उसकी चाल है, मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए।
https://x.com/Sahu24x7/status/1791711370330747140
https://x.com/Sahu24x7/status/1791711370330747140