अरविंद केजरीवाल की ‘बहुत बहुत बहुत महत्वपूर्ण’ प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 1 बजे
By : dineshakula, Last Updated : January 26, 2025 | 10:41 am
दिल्ली चुनाव से पहले अहम घोषणा
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली विधानसभा चुनावों का माहौल गर्म है। मतदान 5 फरवरी को होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस इसे रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।
My PC today on a v v v imp issue at 1 pm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2025
अमित शाह का पलटवार
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर “झूठ और धोखे की राजनीति” करने का आरोप लगाया। उन्होंने दिल्लीवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास सुनिश्चित करने के लिए BJP को वोट देने की अपील की।
अमित शाह ने AAP पर आरोप लगाया कि वह लोगों को गुमराह कर रही है और दावा कर रही है कि यदि BJP सत्ता में आती है, तो वह दिल्ली में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि BJP की “डबल इंजन” सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी।