बिहार में NDA का सीट बंटवारा: BJP-JDU को बराबर सीटें, चिराग को 29

By : dineshakula, Last Updated : October 12, 2025 | 7:52 pm

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Elections) के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार को सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा कर दी। इस बार बीजेपी और जेडीयू बराबरी की भूमिका में चुनाव लड़ेंगे। दोनों दल 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) को 6-6 सीटें मिली हैं।

सीटों के ऐलान के बाद एनडीए ने सोमवार को पटना में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की घोषणा की है, जिसमें सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

दिलचस्प बात यह है कि जीतन राम मांझी शुरुआत में 40 सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें केवल 6 सीटें दी गई हैं। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि वह फैसले से संतुष्ट हैं।

बीजेपी और जेडीयू अब बराबर की हिस्सेदारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू 115 और बीजेपी 110 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन इस बार दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले 2005 से अब तक ज्यादातर चुनावों में जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में रही है। अब दोनों को बराबर की हिस्सेदारी मिलने से गठबंधन में संतुलन दिखाई दे रहा है।

पिछले विधानसभा चुनाव का आंकड़ा (2020):

  • बीजेपी: 110 सीटों पर लड़ी, 74 पर जीत

  • जेडीयू: 115 सीटों पर लड़ी, 43 पर जीत

विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के इस सीट शेयरिंग फॉर्मूले से यह साफ हो गया है कि गठबंधन ने अपने पुराने मतभेदों को पीछे छोड़कर एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।