भाजपा ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की शिकायत की

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव

  • Written By:
  • Updated On - March 26, 2024 / 06:40 PM IST

नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (BJP National General Secretary Vinod Tawde) के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग से मिला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी नेताओं द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों तथा विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के चुनाव अधिकारियों के “दोहरे रवैये” की शिकायत की है।

  • चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर औरंगजेब वाला बयान दिया और इस तरह के बयान लगातार आ रहे हैं। इसके साथ ही तावड़े ने कहा कि हमने चुनाव आयोग (Election Commission) को बताया कि एक ही तरह के मामले में एक राज्य में अलग और दूसरे राज्य में अलग कार्रवाई हो रही है।
  • उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के खिलाफ कार्रवाई की गई, लेकिन तमिलनाडु के मंत्री द्वारा इसी तरह का बयान देने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इसी तरह से केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी चुनाव अधिकारियों की अलग भूमिका नजर आ रही है। भाजपा महासचिव ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।