केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर बोली भाजपा, ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले से स्पष्ट हुआ कि वह घोटाले में लिप्त हैं’

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत

  • Written By:
  • Updated On - May 10, 2024 / 03:21 PM IST

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP National Secretary Manjinder Singh Sirsa) ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को अंतरिम जमानत देने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद यह साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में लिप्त हैं।

उन्होंने कहा कि अदालत ने अरविंद केजरीवाल को चुनाव के लिए सिर्फ 1 जून तक के लिए जमानत दी है और चुनाव के बाद उन्हें फिर से जेल जाना होगा।

सिरसा ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दिल्ली के लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि अगर अरविंद केजरीवाल ने कोई घोटाला नहीं किया है, भ्रष्टाचार नहीं किया है और वह वाकई ईमानदार हैं तो फिर उन्हें 1 जून के बाद दोबारा जेल क्यों जाना होगा ?

भाजपा नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इतना बड़ा भ्रष्टाचार और घोटाला किया है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव के लिए सिर्फ 1 जून तक की ही अंतरिम जमानत दी है।