बड़े कॉरपोरेट्स से फंड जुटाने की बीजेपी की मंशा साफ : चिदंबरम

By : hashtagu, Last Updated : October 30, 2023 | 11:41 am

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम (P Chidambaram) ने सोमवार को चुनावी बांड मुद्दे पर केंद्र पर तंज करते हुए कहा कि ‘भाजपा ने अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है कि वह अपारदर्शी तरीके से बड़े कॉरपोरेट्स से धन जुटाएगी।’

उन्होंने कहा कि इसका उत्तर डिजिटल लेनदेन के माध्यम से छोटे दानदाताओं से पारदर्शी क्राउड-फंडिंग है।

एक्स पर एक पोस्ट में, चिदंबरम ने कहा, “चुनावी बांड मामले की सुनवाई की पूर्व संध्या पर, भाजपा ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। भाजपा अपारदर्शी, गुप्त और षड्यंत्रकारी तरीके से बड़े कॉर्पोरेट्स से धन जुटाएगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इसका उत्तर रिकॉर्ड करने योग्य डिजिटल लेनदेन के माध्यम से छोटे दानदाताओं से पारदर्शी क्राउड-फंडिंग है। देखते हैं कौन जीतता है: बड़े कॉरपोरेट या छोटे नागरिक, जो एक राजनीतिक दल में योगदान देने में गर्व महसूस करते हैं।”

उनकी टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट द्वारा पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ की संरचना को अधिसूचित करने के बाद आई है, जो चुनावी बांड योजना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ 31 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करेंगे। इसमें न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बी.आर. गवई, जे.बी. पारदीवाला और मनोज मिश्रा शामिल हैं।

16 अक्टूबर को, सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 145(4) के संबंध में उठाए गए मुद्दे के महत्व को देखते हुए याचिकाओं को पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ को भेजने का फैसला किया था।