लोकसभा चुनाव से पहले बीआरएस को लगा एक और झटका, भाजपा में शामिल हुए बीआरएस सांसद पाटिल

By : hashtagu, Last Updated : March 1, 2024 | 4:57 pm

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बीआरएस (BJP BRS) को एक और बड़ा राजनीतिक झटका दिया है। तेलंगाना के जहीराबाद से बीआरएस के वर्तमान लोकसभा सांसद भीमराव बसवंतराव पाटिल (Lok Sabha MP Bhimrao Baswantrao Patil) ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया।

भाजपा ने लगातार दो दिनों में बीआरएस को दो बड़ा राजनीतिक झटका दिया है। इससे पहले गुरुवार को तेलंगाना से बीआरएस के वर्तमान लोकसभा सांसद पोथुगंती रामुलु भी अपने बेटे और अन्य समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय महासचिव एवं तेलंगाना प्रभारी तरुण चुग, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रेशखर और तमिलनाडु के सह चुनाव प्रभारी सुधाकर रेड्डी की मौजूदगी में शुक्रवार को तेलंगाना की जहीराबाद लोकसभा सीट से बीआरएस के वर्तमान लोकसभा सांसद भीमराव बसवंतराव पाटिल भाजपा में शामिल हो गए।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बीआरएस सांसद पाटिल का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि पाटिल बीआरएस की पहली पंक्ति के नेता रहे हैं, दो बार सांसद रह चुके हैं और उन्होंने पिछले 10 वर्षों के मोदी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर हमारी पार्टी में आने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि अब बीआरएस तेलंगाना में समाप्त हो चुका है, बीआरएस अब बाप, बेटा और बिटिया की पार्टी बनकर रह गई है और उन्हें अब अपनी पार्टी का नाम बदल कर ट्रिपल बी रख लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों के दौरान राज्य के 60 से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। दो सांसदों के आने से भाजपा राज्य में मजबूत हुई है।

भाजपा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ करते हुए पाटिल ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री को दुनिया सबसे भरोसेमंद नेता के रूप में जानती है। राम मंदिर, महिला आरक्षण और कोविड वैक्सीन सहित मोदी सरकार में पिछले 10 साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं और वे भी भाजपा को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।