भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची को लेकर शुक्रवार को हो सकती है केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

सूत्रों की मानें तो पार्टी की कोशिश है कि शुक्रवार को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में 150 के लगभग उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी जाए ताकि उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल पाए।

  • Written By:
  • Publish Date - March 20, 2024 / 12:11 PM IST

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों (candidates) की तीसरी सूची पर विचार मंथन के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक शुक्रवार यानि 22 मार्च को हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट पर मुहर लगाई जाएगी।

सूत्रों की मानें तो पार्टी की कोशिश है कि शुक्रवार को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में 150 के लगभग उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी जाए ताकि उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल पाए।

यही वजह है कि पिछले दो दिनों से जेपी नड्डा और अमित शाह विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों सहित प्रदेश कोर कोर कमेटी के नेताओं के साथ देर रात तक मैराथन बैठक कर रहे हैं।

दोनों नेताओं ने सोमवार को देर रात तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और ओडिशा कोर कमेटी के नेताओं के साथ और मंगलवार को देर रात तक केरल, कर्नाटक, सिक्किम, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सहित अन्य कई राज्यों के कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की।

मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक करने से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री आवास पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, सिक्किम और आंध्र प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है।