मध्यप्रदेश। खाद की किल्लत की समस्याओं को सुनकर आलोट विधायक को इतना गुस्सा आया कि वे गोदाम पर जा धमके। किसानों की लंबी लाइन देखकर भड़कर गए और किसानों की क्लास ही लगा दी। विधायक मनाेज चावला ने गुरूवार को अपने हाथों से गोदाम का शटर उठाकर किसानों से कहा जिसे जरूरत हो वह ले जाए खाद। फिर क्या था, किसान खाद लेने के लिए टूट पड़े और देखते ही देखते खाद की एक बोरी तक नहीं बची।
जब वे पहुंचे तो सबसे पहले वहां मौजूद अधिकारियों से उनकी कहासुनी भी हुई। जिस पर वे बोले कि किसानों को आखिर खाद क्यों नहीं दी जा रही है। लोग परेशान है और कहां जाएं। दो दिन से किसान वहां गोदाम से बिना खाद लिए ही वापस लौट आ रहे थे। जिसकी शिकायत विधायक मनोज को मिली थी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से गुजारिश भी की थी कि किसानाें को खाद के लिए परेशान न किया जाए। लेकिन किसानों को ब्लैक में खाद की खरीदी के लिए मजबूर करने का उपक्रम रचा जा रहा था। ऐसे में विधायक को गुस्स भी आना लाजमी था। आखिकरकार जब बात नहीं तो खाद की लूट ही करा दी। बहरहाल इस घटना की चर्चा जोरों पर है।
विधायक ने यह बात कही तो किसान गोदाम में घुस गए और वहां रखी खाद की बोरियों को उठा उठा कर गोदाम से बाहर ले आए जिसके बाद किसानों ने गोदाम के बाहर प्रांगण में सभी खाद के बोरियां रख दी। विधायक मनोज चावला ने अधिकारियों को बुलाया और लताड़ लगाते हुए उन्हें किसानों को डिजिटल अंगूठे की बजाए पावती पर खाद देने के आदेश दिए इसके बाद अधिकारियों ने टोकन दिए हुए किसानों में खाद का वितरण शुरू किया।
विधायक बोले मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों को समय पर खाद देने में पूरी तरह से विफल हो गई है। कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन ने भी गोदाम पर मौजूद अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों को सम्मान निधि के नाम पर मूर्ख बना रही है, किसान परेशान है और सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है।