बंगाल में भाजपा और सीपीएम के साथ मिलकर ममता बनर्जी को हराना चाहती है कांग्रेस : सुदीप बंदोपाध्याय

By : hashtagu, Last Updated : January 30, 2024 | 3:21 pm

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय (Sudeep Bandopadhyay) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और सीपीएम के साथ मिलकर राज्य की कांग्रेस पार्टी ममता बनर्जी को हराना चाहती है इसलिए उनकी पार्टी ने राज्य की सभी 42 लोक सभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

  • संसद भवन परिसर में बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार के विपक्षी गठबंधन से अलग होने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि लोग उन्हें पलटीबाज बोलते हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा विपक्षी गठबंधन को ‘ब्रेन डेड’ बताने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि गठबंधन ने तो अभी चलना शुरू किया है और इस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है इसलिए उसके कंधे पर गठबंधन को बनाए रखने की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। यह कांग्रेस पर निर्भर करेगा कि इस गठबंधन की ज्योत कैसे चलेगी।

उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस दिल्ली में ज्योत (गठबंधन) चाहती है। लेकिन, बंगाल में कांग्रेस पार्टी सीपीएम और भाजपा के साथ मिलकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ लंबे-चौड़े बयान देती है। इसलिए उनकी पार्टी ने राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

सर्वदलीय बैठक में टीएमसी द्वारा उठाए गए मुद्दों की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि देश के संघीय ढांचे पर प्रहार हो रहा है, केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की सरकार को जानबूझकर निशाना बना रही है, ममता सरकार को उनका फंड नहीं दिया जा रहा है क्योंकि केंद्र सरकार उनसे डरती है।

यह भी पढ़ें : हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन हो सकती हैं झारखंड की नई सीएम ! सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में बनी रणनीति