पलवल, 23 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने गुरुवार को पलवल के सोलड़ा गांव में आयोजित विजय संकल्प सभा (Victory resolution meeting) में फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल के समर्थन में वोट मांगे। कृष्णपाल गुर्जर की छवि को बेदाग बताते हुए उन्होंने कहा कि इन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है। इसलिए इन्हें ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीताने का काम करें। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देशहित में अनेक फैसले लिए हैं, चाहे कश्मीर से 370 हटाने की बात हो, राम मंदिर बनाने की बात हो, तीन तलाक पर कानून बनाने या फिर सीएए लागू करने की बात हो। देश में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए हैं। हर तबके के लोगों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका लाभ अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी उठा रहा है।
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता लोगों को बरगला रहे हैं कि अगर देश में एक बार फिर पीएम मोदी की सरकार बनी तो जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को भंग करने का काम किया जाएगा। जबकि 10 साल के शासन में मोदी सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई किसी सरकार को भंग करने का काम नहीं किया है। सरकार को भंग करने का काम भी पहले कांग्रेस पार्टी ने ही किया था। कांग्रेस के शासनकाल में देश में इमरजेंसी लागू किया गया।
यह भी पढ़ें :राहुल बाबा, हम भाजपा वाले हैं, पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते : अमित शाह
यह भी पढ़ें :राहुल गांधी ने खुद माना कि वो पिछड़ों के विरोध में हैं : शहजाद पूनावाला