हरियाणा : भाजपा ने शुरू की चुनाव की तैयारी, बिप्लब देब ने दिया जीत का मंत्र

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming assembly elections in Haryana) की तैयारियां तेज हो गईं है। राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर

  • Written By:
  • Publish Date - July 4, 2024 / 07:04 PM IST

रेवाड़ी, 4 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming assembly elections in Haryana) की तैयारियां तेज हो गईं है। राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा नेता बिप्लब देब (BJP leader Biplab Deb) और हरियाणा विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब गुरुवार को रेवाड़ी पहुंचे।

बिप्लब देब ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मूलमंत्र दिया। बिप्लब देब ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 29 जून को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर बैठक हुई थी। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई। जिला स्तर पर हम लोगों की बैठक होनी है, जिसके लिए मैं आज रेवाड़ी आया हूं। इसके बाद मैं धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फरीदाबाद, पलवल समेत 22 जिलों का दौरा करूंगा।

बिप्लब देब ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। सीएम विकास को गति देने के लिए निरन्तर काम कर रहे हैं। उसे आगे बढ़ाया जाएगा और संगठन में यदि कुछ कमियां हैं तो उसे मिलकर दूर किया जाएगा।

मुझे भरोसा है कि तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने पार्टी में किरण चौधरी जैसे दिग्गज नेताओं के एंट्री के सवाल पर कहा कि पार्टी में सभी का स्वागत है। सभी के लिए दरवाजे खुले हैं।

हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 अक्टूबर 2024 को समाप्त होने वाला है। इसके चलते 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : हाथरस हादसा : अजय राय ने की मृतकों के परिजनों के लिए नौकरी व एक करोड़ रुपये की मांग

यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन 154 दिनों बाद फिर से बने झारखंड के CM, राज्यपाल ने दिलाई शपथ…इंडिया गठबंधन की झारखंड इकाई के शीर्ष नेता मौजूद रहे