हरियाणा चुनाव : सीएम की रेस के बाद पार्टी की पोस्टर से गायब कुमारी सैलजा, कहीं कांग्रेस पर भारी न पड़ जाए

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कुमारी सैलजा की खूब चर्चा हो रही है। दलित नेता कुमारी सैलजा को कांग्रेस ने पूरी तरह से विधानसभा चुनाव में

  • Written By:
  • Updated On - September 20, 2024 / 04:54 PM IST

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कुमारी सैलजा(Kumari Selja) की खूब चर्चा हो रही है। दलित नेता कुमारी सैलजा को कांग्रेस ने पूरी तरह से विधानसभा चुनाव (assembly elections)में दरकिनार कर दिया है। आलम यह है कि अब सैलजा ने भी खुद चुनाव से दूरी बना ली है और एक सप्ताह से वह चुनाव प्रचार से दूर हैं और दिल्ली में आराम फरमा रही हैं। ऐसे में अब हुड्डा गुट पूरी तरह से हरियाणा चुनाव प्रचार में हावी हो गया है।

दरअसल, सैलजा और हुड्डा के बीच खींचतान चल रही थी. सैलजा भी विधानसभा चुनाव लडऩा चाहती थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अहम बात कि सैलजा सीएम पद पर भी दावा ठोक रही थीं। अब हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पोस्टरों से भी सैलजा गायब हो गया है। पार्टी के नेताओं और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टरों में सैलजा को जगह नहीं दी है।

जानकारी के अनुसार, हिसार जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के पोस्टरों से कुमारी सैलजा की फोटो नदारद है. हालांकि, हिसार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा के पोस्टर में सैलजा जरूर दिख रही हैं। लेकिन हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना, आदमपुर, नलवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने पोस्टरों में सैलजा को जगह नहीं दी है. इन पोस्टरों में हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को भी जगह दी गई है. बता दें कि हिसार जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं। दिल्ली में हैं सैलजा,

फिलहाल, कुमारी शैलजा साउथ एवेन्यू स्थित अपने आवास पर हैं. वह पिछले कुछ दिन से राजधानी दिल्ली में डटी हुई हैं और चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है. दिल्ली में न्यूज़ 18 ने कुमारी सैलजा से बातचीत की कोशिश की लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया. फिलहाल, वह साउथ एवेन्यू स्थित आवास पर अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं।

दलित नेता को दरकिनार किया-भाजपा

कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगातार सैलजा को दरकिनार करने पर भाजपा सवाल उठा रही है. लगातार सैलजा दलित समुदाय के बहाने कांग्रेस पर निशाना साध रही है और आरोप लगा रही है कि पार्टी ने सैलजा को दरकिनार कर दिया है.कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने कि हुड्डा दलित विरोधी हैं और उन्होंने कुमारी सैलजा का क्या हाल कर दिया. भाजपा के पूर्व मंत्री और रोहतक से प्रत्याशी मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस ने कुमारी सैलजा के साथ ठीक नहीं किया. कुछ ताकतवर लोग दलित की बेटी को दबाना चाहते हैं. अहम बात है कि सैलजा को दरकिनार करने से कांग्रेस को कुछ हद तक नुकसान हो सकता है. लेकिन सैलजा के कम ही समर्थकों को पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है।