मथुरा, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। मथुरा (Mathura) संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी की संपत्ति पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ गई है। 129 करोड़ की संपत्ति खुद उनके नाम है, जबकि 169 करोड़ की संपत्ति उनके पति धर्मेंद्र के नाम है। नामांकन पत्र में हेमा मालिनी ने अपनी प्रॉपर्टी करीब 129 करोड़ रुपये दर्शाई है।
हेमामालिनी उदयपुर की सर पद्पत सिंघानिया विवि से पीएचडी की मानद उपाधि प्राप्त हैं। इन पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है। हेमा के पास सात कारें हैं। उनके पति धर्मेन्द्र के पास हेमा से ज्यादा कैश है। इसका जिक्र हेमामालिनी ने नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में किया है।
पेशे से कलाकार हेमा के पास आय के अन्य स्रोत व्यवसाय, किराया एवं ब्याज आदि हैं। पिछले चुनाव में हेमामालिनी 125 करोड़ रुपये की मालकिन थीं। वर्तमान में हेमामालिनी के पास 13 लाख 52 हजार 865 रुपये और धर्मेंद्र के पास 43 लाख 19 हजार 016 रुपये नकद हैं।
हेमा के पास बैंक में 1 करोड़ 13 लाख 46 हजार और अन्य वित्तीय संस्थाओं में 4 करोड़ 28 लाख 54 हजार 44 रुपये हैं। हेमा के पास 2 करोड़ 96 लाख की विरासती सम्पत्ति है। उनके पास करीब 2 करोड़, 57 लाख 92 हजार 886 रुपये के शेयर हैं। उनके पास 61 लाख 53 हजार 816 रुपये मूल्य की कारें भी हैं।
हेमामालिनी के पास 3 करोड़ 39 लाख 39 हजार 307 रुपये के गहने भी हैं। उनके पास करीब 1 अरब 13 करोड़ 60 लाख 51 हजार 610 रुपये और धर्मेंद्र के पास 1 अरब 36 करोड़ 07 लाख 66 हजार 813 रुपये मूल्य के बंगले व अन्य संपत्तियां हैं।
इसके अलावा हेमा पर 1 करोड़ 42 लाख 21 हजार, 695 रुपये का और धर्मेंद्र पर छह करोड़ 49 लाख 67 हजार 402 रुपये का कर्ज भी है।