कर्नाटक : कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 25, 2023 | 7:10 pm

बेंगलुरू, 25 जनवरी (आईएएनएस)| कर्नाटक (karnataka) में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य की दो प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियां, सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) और विपक्षी कांग्रेस (congress) आपस में भिड़ रही हैं। नेता निजी होते जा रहे हैं और एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस (karnataka congress) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक (bjp mla) रमेश जारकीहोली पर हमला बोला। कथित सेक्स-सीडी स्कैंडल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मैंने उनसे अपनी पैंट उतारने के लिए नहीं कहा है।

 

रमेश जारकीहोली ने शिवकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने बेगलावी ग्रामीण विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर पर भी हमला बोला था कि उनके जाने का समय हो गया है। शिवकुमार ने जारकीहोली का जिक्र करते हुए कहा, वह वो व्यक्ति था जिसने कांग्रेस पार्टी को नष्ट कर दिया था। जिसने ऑपरेशन लोटस को सुगम बनाया और कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को गिरा दिया।

 

श्रृंगेरी से कांग्रेस विधायक के.बी. राजे गौड़ा ने बीजेपी और हिंदू कार्यकर्ताओं पर हमला बोलते हुए ‘वेश्या के बच्चे’ शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने बीजेपी, आरएसएस और धार्मिक मठों पर भी निशाना साधा था और बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गालियां किसी व्यक्ति की संस्कृति का हिस्सा नहीं होनी चाहिए।

 

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष, नलिन कुमार कतील की टिप्पणी कि सवाल लव-जिहाद पर पूछे जाने चाहिए न कि सड़कों और बुनियादी ढांचे पर, ने भी बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। भाजपा की राज्य इकाई ने दिवंगत प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और उनके बेटे राजीव गांधी पर भी हमला किया था कि वह अपनी गलतियों के कारण मारे गए। भाजपा ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने शुरू में आतंकवाद को बढ़ावा दिया, जिसने बाद में उनकी जान ले ली।