Kejriwal Resignation: केजरीवाल मंत्रिमंडल को बर्खास्त करें : वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल किया, "दो दिन का समय क्यों लिया है, दो दिन में कौन सा माल समेटना है। सारे विधायक-मंत्री बैठे थे। इस्तीफा दे देते।

  • Written By:
  • Updated On - September 16, 2024 / 12:24 AM IST

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को दो दिनों के बाद पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। इस पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया।

उन्होंने रविवार को आईएएनएस से कहा, “केजरीवाल इससे पहले भी झूठे वचन दे चुके हैं। यह बस एक छलावा है। हम मांग करते हैं कि केजरीवाल तुरंत अपने मंत्रिमंडल को बर्खास्त करें और चुनाव में जाने की घोषणा करें।”

उन्होंने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल को जेल कोर्ट ने भेजा है और कोर्ट ने ही उन्हें जमानत दी है। जमानत भी उन्हें शर्त के तहत मिली है। उन्हें भी मालूम है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकते हैं। सिर्फ झूठी सहानुभूति के लिए यह झूठे प्रपंच किए गए हैं। जनता दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और सरकार से मुक्ति चाहती है।”

वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल किया, “दो दिन का समय क्यों लिया है, दो दिन में कौन सा माल समेटना है। सारे विधायक-मंत्री बैठे थे। इस्तीफा दे देते। इनका कोई ठीक नहीं है, यह दो दिन बाद पलट जाएंगे।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाल ही में शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद शनिवार को केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।

उनके साथ दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। वहीं, केजरीवाल रविवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पहुंचे थे। यहां केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में मंत्री, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने अपने केस के बारे में बताया, साथ ही दिल्ली की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता तय करे कि सीएम की कुर्सी पर बैठना चाहिए या नहीं। उन्होंने ऐलान किया कि दो दिनों के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। हालांकि, दो दिनों के भीतर वह दिल्ली के लोगों से मिलेंगे। इस दौरान वह लोगों से राय भी लेंगे।