2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए आंध्र के नेताओं से मिलेंगे खड़गे व राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों पर चर्चा

  • Written By:
  • Updated On - January 31, 2024 / 06:29 PM IST

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों पर चर्चा के लिए बुधवार को आंध्र प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, खड़गे के साथ पार्टी नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल और अन्य ने राज्य में वाईएसआरसीपी से मुकाबला करने की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आंध्र प्रदेश के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

बैठक में नवनियुक्त राज्य प्रभारी मनिकम टैगोर समेत राज्य इकाई प्रमुख और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक यहां पार्टी मुख्यालय में सुबह 10 बजे शुरू होगी। पार्टी नेताओं के मुताबिक, खड़गे ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए राहुल गांधी और कई अन्य शीर्ष नेताओं के साथ 24 राज्यों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं।