एग्जिट पोल की भविष्यवाणी पर बोम्मई बोले, ‘आइए 13 मई को नतीजों का इंतजार करें’

By : hashtagu, Last Updated : May 11, 2023 | 9:46 am

बेंगलुरु, 11 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई  (Baswaraj Bommai) ने बुधवार को कहा कि भले ही प्रत्येक एग्जिट पोल के अनुमान अलग-अलग आंकड़े दिखाते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है। हावेरी में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, एग्जिट पोल के नतीजे शत प्रतिशत सही नहीं हैं, क्योंकि यह पांच से दस प्रतिशत माइनस होंगे।

उन्होंने (Baswaraj Bommai) कहा, हर एजेंसी या चैनल ने एक अलग आंकड़ा दिया है और एक जैसा नहीं है। हमें 13 मई को सटीक परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए। इस बार कोई सहारा राजनीति नहीं होगी, क्योंकि भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Baswaraj Bommai) ने यह भी कहा कि पूरी ग्राउंड रिपोर्ट ने बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया है।

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और कर्नाटक के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

कहा, मैं ‘बब्बर शेर’ के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के नेताओं को अच्छी तरह से चले गरिमापूर्ण और ठोस जनोन्मुख अभियान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। कर्नाटक के लोगों को एक प्रगतिशील भविष्य के लिए मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में आने के लिए धन्यवाद।

Also Read: BJP की आईटी सेल की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित!, देखें सूची