लोकसभा चुनाव : उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन के लिए भाजपा की बड़ी बैठक शुरू

By : hashtagu, Last Updated : March 9, 2024 | 10:15 pm

नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची के नामों पर विचार मंथन करने के लिए भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarters) में पार्टी की बड़ी बैठक शुरू (Meeting starts) हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्यवार उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर चर्चा कर रहे हैं।

  • बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य कई राज्यों के कोर कमेटी के नेता पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं।

नड्डा और शाह गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना भाजपा प्रदेश कोर कमेटी के नेताओं संग अलग-अलग बैठक कर इन राज्यों में बची हुई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर विचार मंथन करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए इन राज्यों के चुनाव प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कोर कमेटी के महत्वपूर्ण नेता भी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं।

आपको बता दें कि भाजपा ने 2 मार्च को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें मध्य प्रदेश से 24, गुजरात से 15 और तेलंगाना से 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था।

यह भी पढ़ें : CG-Political Story : राजनाथ सिंह की ‘दहाड़’ के सियासी मायने! ‘विष्णुदेव-साव-शर्मा-देव-चाहर-नेताम’ ने छोड़े कांग्रेस पर सियासी तीर

यह भी पढ़ें :Cause-Solution Politics Mega Story : ‘कमल-पंजे की लड़ाई’ में मोदी की निकल पड़ी ‘400’ पार…’छत्तीसगढ़’ में भी क्लीन !