लोकसभा चुनाव : बचे चार चरणों के लिए एजेंडे को धार देने में जुटी भाजपा

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सभी सीटों पर 62.25 प्रतिशत के लगभग मतदान दर्ज किया गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - May 8, 2024 / 11:48 AM IST

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सभी सीटों पर 62.25 प्रतिशत के लगभग मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि, मतदान के अंतिम आंकड़े फॉर्म 17ए की जांच के बाद ही जारी किए जाएंगे।

केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ रही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों संग बैठक कर मतदान के प्रतिशत और वोटिंग पैटर्न के अनुमान के साथ ही बचे हुए चार चरणों के लोकसभा चुनाव की चुनावी रणनीति, एजेंडे, मुद्दे और तैयारियों को लेकर अहम चर्चा की।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय संयुक्त संगठन महासचिव शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, विनोद तावड़े, अरुण सिंह एवं दुष्यंत गौतम, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और आईटी सेल के राष्ट्रीय हेड अमित मालवीय भी मौजूद रहे।