महाराष्ट्र : कांग्रेस ने एमवीए में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए बनाई दो विशेष समिति
By : hashtagu, Last Updated : July 27, 2024 | 12:32 am
एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी (एमआरसीसी) के लिए समितियों को मंजूरी दी है।
राज्य स्तर के लिए गठित सात सदस्यीय समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, एमपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एम. आरिफ नसीम खान और पूर्व मंत्री नितिन राउत तथा सतेज (बंटी) पाटिल शामिल हैं।
मुंबई क्षेत्र के लिए गठित समिति में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़, पूर्व मंत्री असलम खान और एमएलसी अशोक उर्फ भाई जगताप हैं।
एक पार्टी नेता ने यहां बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समितियों को एमवीए सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) तथा अन्य छोटे दलों के साथ वार्ता करने के लिए कहा जाएगा, ताकि सदन की सभी 288 सीटों के लिए गठबंधन में बंटवारे पर आम सहमति बनाई जा सके।