नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (30 मई ) को कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल साधना करने पहुंचे। जहां उनका ध्यान जारी है। इस पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे। चुनाव के बीच पीएम मोदी द्वारा उठाए गए इस कदम को विपक्ष ‘चुनाव आचार संहिता’ का उल्लंघन बता रहा है। उधर बीजेपी का कहना है कि यह प्रधानमंत्री की निजी आस्था का विषय है। इसमें उनके राजनीतिक हित का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
उन्होंने कहा, “यह स्थिति समझ से परे है। कुछ भी समझ पाना मुश्किल है कि आखिर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को क्या हो गया है? प्रधानमंत्री कुछ भी करें तो इन लोगों को दिक्कत होती है। अगर प्रधानमंत्री कुछ बोलें तो दिक्कत होती है। प्रधानमंत्री अपनी आस्था से संबंधित कोई गतिविधि करें तो भी इन लोगों को दिक्कत होती है। अभी प्रधानमंत्री कन्याकुमारी रॉक मेमोरियल ध्यान करने गए, तो भी विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। मतलब, यह प्रधानमंत्री का मेडिटेशन है और विपक्ष का संपूर्ण फ्रस्ट्रेशन है। जिन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया, भगवान राम का विरोध किया, भगवान राम को काल्पनिक तक बता दिया, जिन लोगों ने सनातन धर्म का विरोध किया, सनातन धर्म के बारे में अपशब्द कहे, अब वो लोग यह भी नहीं चाहते कि कोई हिंदू जाकर ध्यान करे। यह स्थिति समझ से परे है।“
शहजाद पूनावाला ने कहा, “विपक्षी कह रहे हैं कि मीडिया वाले प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी दौरे को कवर ना करे। शायद इन लोगों को यह नहीं पता कि आज की तारीख में सोशल मीडिया चौतरफा फैला हुआ है। यह सोशल मीडिया का युग है। हर किसी के पास मोबाइल फोन है। डेटा का कॉस्ट 90 फीसद कम हो चुका है। ऐसे में सब के सामने वीडियो बनाने की छूट है। अगर कोई वीडियो बना देगा, तो आप उसे भी रोक देंगे क्या? इस तरह आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे ये लोग मोदी का विरोध करते-करते सनातन धर्म का विरोध करने पर उतारू हो चुके हैं। अब यह ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं कि कोई सनातन हिंदू जाकर तपस्या भी ना कर सके, लेकिन बीजेपी ऐसा होने नहीं देगी।“
यह भी पढ़ें : विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में पीएम मोदी की साधना जारी
यह भी पढ़ें : पोर्न स्टार को चोरी छुपे पैसे देने के आरोप में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोषी करार
यह भी पढ़ें : बैन रोकने के लिए केवल यूएस एल्गोरिदम लाने की रिपोर्ट का टिकटॉक ने किया खंडन