नड्डा जून, 2024 तक बने रहेंगे अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसले पर राष्ट्रीय परिषद ने भी लगाई मुहर
By : hashtagu, Last Updated : February 18, 2024 | 10:08 pm
- पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले वर्ष ही जेपी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का फैसला (Decision to extend the tenure till June 2024) किया था। पार्टी के संसदीय बोर्ड के फैसले के बाद पिछले वर्ष जनवरी 2023 में दिल्ली में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जून 2024 तक जेपी नड्डा के अध्यक्षीय कार्यकाल को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी, जिस पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगा दी गई।
इसके साथ ही, बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को कई बड़े फैसले लेने के लिए भी अधिकृत कर दिया गया है, जिसका अनुमोदन बाद में संसदीय बोर्ड से करवाया जा सकता है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन पार्टी संविधान के कुछ प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया,जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत योजना आनलाइन होती है संचालित, शिकायत दर्ज कराने के लिए भी विभाग का है टोल फ्री नंबर