पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) को लेकर एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान तेज हो गई है। एनडीए में जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के बीच कई सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा महुआ सीट लोजपा को दिए जाने की चर्चा से नाराज हैं।
उन्हें मनाने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार देर रात उनके पटना स्थित आवास पहुंचे। लंबी बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला और दोनों नेता वहां से लौट गए। इसके बाद कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुशवाहा से फोन पर बात की और उन्हें दिल्ली बुलाया। वे शाह से मुलाकात के लिए रवाना हो गए हैं। इस कारण पटना में आज होने वाली आरएलएम की बैठक स्थगित कर दी गई। कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की।
दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने पुराने कामों पर ही ध्यान देंगे। राघोपुर से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन जन सुराज ने यहां से चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
राजद नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आज राघोपुर सीट से अपना नामांकन भरेंगे। इसमें लालू यादव भी मौजूद रहेंगे। तेजप्रताप यादव ने आज अपना नॉमिनेशन कैंसिल कर दिया है। अब वे अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ सीट से कल नामांकन करेंगे।