नीतीश कुमार ने ‘भीम संसद रथ’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 5 नवंबर को पटना में जुटने की अपील

By : hashtagu, Last Updated : October 10, 2023 | 5:03 pm

पटना, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद राजनीतिक दल संबंधित जातियों की गोलबंदी करने में जुटे हैं। इस बीच, बिहार में जदयू एक संसद का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को ‘भीम संसद रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पटना के वेटरनरी मैदान में पांच नवंबर को ‘संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ, देश बचाओ’ स्लोगन के साथ जदयू ‘भीम संसद’ का आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि भीम संसद रथ के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के आदर्श, विचार एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि संसद का आयोजन किया गया है, जिसमें नीतीश सरकार द्वारा सामाजिक समानता के लिए किए गए कार्यों को रखा जाएगा। दलित समाज को सबल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को बताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सभी दलित भाइयों को 5 नवंबर के कार्यक्रम में मजबूती के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा।