चंडीगढ़, 21 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने पूर्व मंत्री अनिल विज (Former minister Anil Vij) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उनका मार्गदर्शन पहले भी मिला है, और आगे भी मिलेगा। बता दें कि मंत्री नहीं बनाए जाने से विज नाराज चल रहे थे।
उन्होंने कहा, “अपने इस मकसद को प्राप्त करने के लिए हमारे सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।” आगे कहा, करनाल सीट हमारे लिए बहुत मायने रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे।
उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि प्रदेश की सभी सीटों पर किन लोगों को उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारना है। बताया जा रहा है कि अनिल विज सैनी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाने से नाराज हैं। सीएम नायब सैनी से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि विज हमारे वरिष्ठ हैं।
सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि विज को विश्वास में लिए बगैर प्रदेश में सीएम पद को लेकर फेरबदल किया गया, जिसकी वजह से वह नाराज हैं।