नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में मंगलवार को पेश किए गए बजट 2025-26 पर चर्चा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार बजट पर विस्तृत चर्चा से बच रही है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Leader of Opposition Atishi) ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की कि बजट पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिन का समय दिया जाए।
आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण (इकोनॉमिक सर्वे) प्रस्तुत नहीं किया, जो कि संसदीय परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आर्थिक सर्वेक्षण में ऐसा क्या था जिसे सार्वजनिक नहीं किया गया? पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि 70 सदस्यों वाली विधानसभा में बजट पर चर्चा के लिए महज एक घंटे का समय देना लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की कि 26 और 27 मार्च को केवल बजट पर चर्चा होनी चाहिए और अन्य विषयों की चर्चा 28 मार्च को की जाए या सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया जाए।