विपक्ष के नेता भी लगा रहे एनडीए 400 पार के नारे, विकसित भारत के लिए भाजपा सरकार का तीसरा टर्म जरूरी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी

  • Written By:
  • Updated On - February 18, 2024 / 03:39 PM IST

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी को जरूरी बताते हुए कहा है कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार के नारे लगा रहे हैं, लेकिन एनडीए के 400 पार (NDA crosses 400) होने के लिए भाजपा को 370 सीट का माइलस्टोन पार करना ही होगा।

राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को मोदी-मोदी के नारे के बीच समापन भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह भाजपा सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “ऐसे ही मैं अपने सुख-वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं। मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं। हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं। जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ, तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई, तो चलो उसका आनंद लो। उन्होंने अपना मिशन जारी रखा। ”

उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि भारत के लाभ के लिए भाजपा के तीसरे टर्म की वकालत कर रहे हैं और उनके प्रयास भारत के लोगों को समर्पित हैं, भारतीयों के सपने उनकी प्रतिबद्धता है।

पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले 100 दिन पूरी तरह से चुनावी अभियान में जुट जाने का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घन्टे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है। लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नए उत्साह, नए विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं।

उन्होंने कहा कि आज 18 फरवरी है और इस दौर में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचे हैं, वे देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं। पार्टी के हर कार्यकर्ता को अगले 100 दिन के लिए जुट जाना है। हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है, हमे सबका विश्वास हासिल करना है। जब सबका प्रयास होगा, तो ही देश की सेवा के लिए भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें भी मिलेंगी।

आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए। उन्होंने समस्त देशवासियों की तरफ से उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि आज वे सभी देशवासियों की ओर से आचार्य विद्यासागर महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देते हैं, उनके लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है। वर्षों तक उन्हें व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है। पीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन भी रखा गया।

पीएम मोदी के समापन भाषण से पहले अध्यक्षीय भाषण देते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो अहम सुझाव दिए हैं, उसे जमीनी धरातल पर उतारेंगे और पार्टी लोकसभा चुनाव में 370 सीटों पर जीत जरूर हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को टॉकिंग प्वॉइंट्स के रूप में जनता के बीच ले जाने का आह्वान भी किया।

इससे पहले, अमित शाह द्वारा ‘भाजपा देश की आशा और विपक्ष की हताशा’ नाम से पेश प्रस्ताव को पारित किया गया। आज की बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र भी जारी किया गया, इसमें यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों और अनियमितताओं का जिक्र करते हुए यूपीए बनाम मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना की गई है। बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए ‘फिर एक बार,मोदी सरकार’ के आधिकारिक नारे के थीम पर एक वीडियो भी जारी किया गया।