लखनऊ, 4 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डाक मतपत्रों की गिनती के बाद वाराणसी और लखनऊ लोकसभा सीटों से आगे (Ahead of Lok Sabha seats) चल रहे हैं।
मंगलवार को मतगणना के दौरान राजनीतिक दिग्गजों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। स्मृति ईरानी अमेठी से आगे चल रही हैं, जबकि रवि किशन गोरखपुर से और अरुण गोविल मेरठ से आगे चल रहे हैं।
अखिलेश यादव कन्नौज से आगे चल रहे हैं। उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से आगे चल रही हैं।
सपा उम्मीदवार अन्नू टंडन उन्नाव से आगे चल रही हैं। उनका मुकाबला भाजपा के साक्षी महाराज से है।
शुरुआती रुझान के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 44 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि इंडिया ब्लॉक 20 सीटों पर आगे चल रहा है।