नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अग्निवीर को शहीद (Agniveer martyred) का दर्जा नहीं देने वाले बयान पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती को लेकर सरासर झूठ फैलाया जा रहा है, ताकि मेरे देश के नौजवान सेना में न जाएं।
उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए सेना को कमजोर किया ही किया, विपक्ष में जाने के बाद भी सेना को कमजोर करने के लगातार प्रयास होते रहे। जब कांग्रेस सरकार में थी, फाइटर जेट नहीं लिए और जब हमने कोशिश की तो कांग्रेस हर तरह की साजिश पर उतर आई। फाइटर जेट एयरफोर्स तक न पहुंच पाए, इसके लिए हर तरह की साजिश की गई।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बालक बुद्धि देखिए, राफेल के छोटे-छोटे खिलौने बनाकर उड़ाते थे, सेनाओं का मजाक उड़ाते थे। कांग्रेस ऐसे हर रिफॉर्म का विरोध करती है, जो सेना को मजबूती दे। अब कांग्रेस को ये पता चल चुका है कि नौजवानों की ऊर्जा ही सेना की सबसे बड़ी शक्ति है। सेना में भर्ती को लेकर सरासर झूठ फैलाया जा रहा है, ताकि मेरे देश के नौजवान सेना में न जाएं। मैं सदन के माध्यम से जानना चाहता हूं कि आखिर किसके लिए कांग्रेस हमारी सेनाओं को कमजोर करना चाहती है, किसके फायदे के लिए कांग्रेस वाले सेना के संबंध में इतना झूठ फैला रहे हैं?
उन्होंने कहा कि हिंदुओं में शक्ति की कल्पना है, उसके विनाश की घोषणा की गई थी। आप किसी शक्ति के विनाश की बात कर रहे हैं, ये देश सदियों से शक्तियों का उपासक है। बंगाल के लोग मां दुर्गा की पूजा करते हैं, बंगाल मां काली की उपासना करता है। आप उस शक्ति के विनाश की बात करते हो। ये वो लोग हैं, जिन्होंने हिंदू आतंकवाद शब्द गढ़ने की कोशिश की थी।0
यह भी पढ़ें : लोकसभा में पीएम मोदी बोले, ‘सेना में भर्ती को लेकर सरासर फैलाया जा रहा है झूठ’
यह भी पढ़ें : हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है : पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों के व्यवहार की सदन ने की भर्त्सना
यह भी पढ़ें :कल हाथरस जाएंगे सीएम योगी, मृतकों के परिजनों को दो लाख व घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान