PM मोदी बोले – भारत-चीन संबंध आपसी विश्वास और सम्मान पर टिके हों
By : dineshakula, Last Updated : August 31, 2025 | 10:27 am
PM Modi In China: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात में कहा कि भारत-चीन के रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता जरूरी है। यह बैठक चीन के तियानजिन शहर में हुई, जहां पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमा प्रबंधन को लेकर समझौता हुआ है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो चुकी है और दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल कर दी गई हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और चीन की 2.8 अरब की आबादी का भला हमारे सहयोग से जुड़ा है, जिससे पूरी मानवता का भी लाभ होगा।
यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत और अमेरिका के रिश्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण कुछ कमजोर हुए हैं। पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाले वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन गए हैं।
इस दौरान पूरी दुनिया की नजर पीएम मोदी और शी जिनपिंग की इस बैठक पर टिकी हुई है।

