PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बात, बढ़ते तनाव पर जताई गहरी चिंता

By : dineshakula, Last Updated : June 22, 2025 | 6:48 pm

PM Modi on Iran: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से  फोन पर बात की। पीएम मोदी ने इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने कहा कि हालिया घटनाओं पर गहरी चिंता जताई गई और तनाव कम करने के लिए कूटनीति व बातचीत की अपील दोहराई गई।

अमेरिका द्वारा ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स—फोर्डो, नतांज और एस्फाहान—पर रविवार सुबह हमला किया गया। इसके बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह हमला ईरान की परमाणु क्षमता को खत्म करने के लिए किया गया।

इसी बीच ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इन मिसाइलों का निशाना तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम जैसे शहर रहे। इजरायली सेना ने पुष्टि की कि उसने कई मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया है।

पीएम मोदी ने क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की बहाली के लिए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की।