भाजपा-कांग्रेस से दलितों की सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती : मायावती

गौरतलब हो कि राजस्थान के करौली में एक दलित युवती के साथ हैवानियत की हद पार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया।

  • Written By:
  • Publish Date - July 15, 2023 / 04:41 PM IST

लखनऊ, 15 जुलाई (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने राजस्थान में दलित उत्पीड़न एवं हत्या के मामले पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस से दलितों की सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

शनिवार को बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि राजस्थान में भी दलित उत्पीड़न/हत्या का मामला अति-दुःखद तथा वहां की राज्य सरकार के लिए अति-शर्म की बात। करौली ज़िले में दलित बच्ची की घर से सोते हुए अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंकने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।

उन्होंने आगे लिखा कि वैसे तो कांग्रेस हो या बीजेपी जैसी अन्य पार्टियों की सरकारों से गरीबों, मजलूमों, दलितों, आदिवासियों व अति पिछड़े आदि उपेक्षितों के उत्पीड़न तथा उनकी सुरक्षा व सम्मान की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है, फिर भी सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।

गौरतलब हो कि राजस्थान के करौली में एक दलित युवती के साथ हैवानियत की हद पार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। युवती की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को एसिड डालकर जला दिया गया। इसके बाद दरिंदों ने युवती को एक कुएं में फेंक दिया।