12 घंटे पहले यूट्यूब पर अपलोड “अनब्रेकेबल” को अब तक 37 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, केजरीवाल ने किया धन्यवाद
By : hashtagu, Last Updated : January 20, 2025 | 1:26 pm
यूट्यूब पर अपलोड किए जाने के महज 12 घंटे बाद ही इस फिल्म को 37 लाख से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं। “आप” ने आरोप लगाया कि भाजपा के कहने पर दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी। दरअसल, दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व दिल्ली अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “अनब्रेकेबल” की स्क्रीनिंग पर रोक लग गई है।
इसे लेकर “आप” ने भाजपा पर निशाना साधा है। रोक लगाने के बाद भी “आप” ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया था। डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को अनुमति नहीं दी, जिससे इसकी स्क्रीनिंग रुक गई। डॉक्यूमेंट्री मूवी अरविंद केजरीवाल के जेल जाने और बाहर आने तक के सफर पर बनी है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “ये फ़िल्म मेरे लिए बेहद भावुक है। ये हमारे पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है। देश में किसी और पार्टी ने ऐसी साज़िशों और पूरे सिस्टम के हमलों का सामना नहीं किया होगा। लेकिन मुश्किल वक्त ही दिखाता है कि हम असल में कौन हैं। धन्यवाद ध्रुव, जब पूरा सिस्टम इसे रोकने की कोशिश कर रहा था तब आपने इस डॉक्यूमेंट्री को दुनिया के सामने लाने की हिम्मत दिखाई। यह फिल्म पहली बार हमारा पक्ष बताती है। इसे जरूर देखें और सबके साथ शेयर भी करें।”
इस मूवी को लेकर मनीष सिसोदिया ने भी सोशल मीडिया पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा, “भाजपा की बदले की राजनीति का पर्दाफाश करने वाली डॉक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” यूट्यूब पर अपलोड हो गई है। इससे पहले कि भाजपा अपनी सभी सरकारी एजेंसियों का जोर लगाकर इसको बैन कराए, इस लिंक पर क्लिक कर “अनब्रेकेबल” को देखिए और पूरा सच जानिए।”
आतिशी ने भी सोशल मीडिया के जरिए लिखा, “अनब्रेकेबल”: एक ऐसे संघर्ष की कहानी, जहां आम लोगों की एक छोटी सी पार्टी ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और तानाशाही सत्ता के आगे झुकने से साफ इनकार कर दिया। यह उस अडिग संघर्ष की दास्तान है, जिसने न केवल तानाशाही सत्ता की चूलें हिला दीं, बल्कि देश की राजनीति की दिशा को भी बदल दिया। अब “अनब्रेकेबल” जनता के बीच है। इसपर बैन लगने से पहले जरूर देखिए कि कैसे “आप” ने झूठ और षड्यंत्र के सामने कभी हार नहीं मानी।”
गौरतलब है कि इस डॉक्यूमेंट्री मूवी के यूट्यूब पर डाले जाने के बाद अब तक इसको 37 लाख से ज्यादा लोग फिलहाल देख चुके हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसे यूट्यूब पर एक यूट्यूब ध्रुव राठी ने डाला है। यूट्यूब पर ध्रुव राठी के 2.69 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।