संसद की सुरक्षा में सेंध के पीछे बेरोजगारी, महंगाई कारण : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को पहली बार संसद सुरक्षा उल्लंघन को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि इसके पीछे बेरोजगारी और महंगाई मुख्य कारण है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 16, 2023 / 03:00 PM IST

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को पहली बार संसद सुरक्षा उल्लंघन को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि इसके पीछे बेरोजगारी और महंगाई मुख्य कारण है।

कांग्रेस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की और कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी का कारण सरकार की नीतियां हैं।

राहुल गांधी ने कहा, ”देश में बेरोजगारी एक बड़ा कारण है। वहीं, मोदी सरकार की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। सुरक्षा उल्लंघन हुआ है और इसके पीछे मुख्य कारण बेरोजगारी और मुद्रास्फीति है।”

बता दें कि 13 दिसंबर को दो युवक लोकसभा में घुस आए और दर्शक दीर्घा से कूदकर पीले धुएं वाली गैस का छिड़काव कर दिया। अब तक दिल्ली पुलिस ने मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।