विहिप ने मनीष सिसोदिया के वीडियो को लेकर मांगी सफाई- ‘आप’ और सिसोदिया बताएं कि क्या यह वीडियो सही है ? 

विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स 'पर मनीष सिसोदिया के एक कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए सवाल पूछा है , "तिलक से इतनी घृणा..??

  • Written By:
  • Publish Date - October 2, 2024 / 09:16 AM IST

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस) विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad)  के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक वीडियो को शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी और सिसोदिया से सफाई मांगी है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया को सामने आकर यह बताना चाहिए कि क्या यह वीडियो सही है?

विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स ‘पर मनीष सिसोदिया के एक कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए सवाल पूछा है , “तिलक से इतनी घृणा..?? देखिए ये शायद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ही हैं ना, जिन्हें जनता ने स्वागत में तिलक लगाया, शॉल डाली और फोटो खिंचवाने के तुरंत बाद उन्होंने उसी शॉल से अपने तिलक को वहीं मिटा दिया! मनीष सिसोदिया जी क्या यह सही नहीं है? क्या आप सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए हिंदू बने थे? या फिर ये वीडियो एआई का कमाल है? कृपया स्पष्ट करें!”

आईएएनएस से बात करते हुए विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने सवालों को पुरजोर तरीके से उठाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी को सामने आकर यह बताना चाहिए कि यह वीडियो सही है या नहीं? क्या वाकई मनीष सिसोदिया ने जनता द्वारा डाले गए शॉल से जनता द्वारा ही लगाए गए तिलक को मिटाने का काम किया या फिर यह वीडियो डीप फेक वीडियो है?

उन्होंने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया का यह वीडियो सही है तो फिर सवाल यह उठता है कि उन्हें तिलक और हिंदू मान्यताओं से इतनी घृणा और नफरत क्यों हैं? क्या आप के नेता सिर्फ फोटो खिंचवाने और चुनावी लाभ के लिए ही हनुमान मंदिर जाते हैं ?