बेटियों के सिंदूर के बदले का वचन पूरा किया, वाराणसी में पहलगाम हमले का जिक्र कर बोले पीएम मोदी

By : hashtagu, Last Updated : August 2, 2025 | 1:16 pm

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज वाराणसी में एक अहम कार्यक्रम के दौरान पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। इस हमले में 22 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह घटना उनके दिल में गहरी पीड़ा छोड़ गई थी। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वचन लिया था, जो अब पूरा हुआ है। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं।”

काशी में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

पीएम मोदी ने काशी में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, “यह ऑपरेशन भारतीय सेना के जवानों के पराक्रम का प्रतीक है और हमारी एकता की ताकत को दर्शाता है। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है, जो हमें कृषि और किसानों के योगदान को याद दिलाता है।”

किसानों के कल्याण के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की योजना

प्रधानमंत्री ने किसानों के कल्याण के लिए नई योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत 24 हजार करोड़ रुपये किसानों के विकास पर खर्च किए जाएंगे। इस योजना का फोकस उन जिलों पर होगा, जो पिछली सरकारों की गलत नीतियों के कारण विकास में पिछड़ गए थे।”

किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त भी जारी की। उन्होंने कहा, “देश के 10 करोड़ किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं। जब काशी से धन जाता है, तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है।”

काशी में 2 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी ने काशी में 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा, “बाबा के आशीर्वाद से काशी में विकास की अविरल धारा गंगा के साथ-साथ आगे बढ़ रही है।”

काशी के दर्शन और सावन माह के महत्व पर बात की
प्रधानमंत्री मोदी ने सावन के पहले सोमवार पर काशी में शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक की दिव्य तस्वीरों का जिक्र करते हुए कहा, “आज मैंने बाबा विश्वनाथ और मां गंगा को प्रणाम किया है। हम सेवापुरी से बाबा विश्वनाथ को प्रणाम कर रहे हैं और हर-हर महादेव का जयकारा लगा रहे हैं।”

भारत की शैव परंपरा और एकता का संदेश
पीएम मोदी ने अपनी हाल ही में तमिलनाडु यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा, “कुछ दिन पहले, मैं वहां 1 हजार साल पुराने एक ऐतिहासिक मंदिर गया था, जिसे महान राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था। उन्होंने उत्तर भारत से गंगा जल मंगवाकर उत्तर से दक्षिण को जोड़ा था, और एक भारत, श्रेष्ठ भारत का उद्घोष किया था। आज हम भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।”

गंगाजल से जलाभिषेक की पुण्यवती बात
पीएम मोदी ने कहा, “यह मेरे लिए संतोष की बात है कि एक हजार साल बाद, गंगाजल लेकर मैंने वहां पूजा की। मां गंगा के आशीर्वाद से एक पवित्र माहौल में पूजा संपन्न हुई। ऐसे अवसर हमें प्रेरणा देते हैं और देश की एकता को मजबूत करते हैं।”

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का अहम कारण
अंत में प्रधानमंत्री ने कहा, “देश की एकता की शक्ति ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का कारण बनी। जब हम सभी मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी मिशन असंभव नहीं होता। यही हमारी ताकत है।”