‘मोदी का हाथ करेंगे मजबूत’, लोकप्रिय समता पार्टी का बिहार में एनडीए को समर्थन का वादा

लोकप्रिय समता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा

  • Written By:
  • Updated On - April 9, 2024 / 07:27 PM IST

गया, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकप्रिय समता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी (National President Wasim Nayyar Ansari), प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए को समर्थन (Support to nda) देने का ऐलान किया।

  • बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में लोकप्रिय समता पार्टी ने पहले चरण के लोकसभा चुनाव (गया, नवादा, औरंगाबाद एवं जमुई) में एनडीए गठबंधन को समर्थन करने का ऐलान किया।
  • इस मौके पर एनडीए घटक दलों के कई नेता मौजूद थे। साथ ही लोकप्रिय समता पार्टी ने अपने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों से गुजारिश की कि चारों लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें एवं भारी मतों से जीत सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पसमांदा समाज को मुख्य धारा से जोड़ने की बात की है, तब से ही पसमांदा समाज मन बना चुका है कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है और इस समाज को अगली पंक्ति में खड़ा करना है। प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा ने बताया कि वसीम नैयर अंसारी पसमांदा समाज के बड़े नेता हैं, अंसारी महापंचायत के संयोजक हैं।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन : पीएम मोदी