22 जनवरी 2024 को ‘एक दिवसीय राष्ट्रीय’ अवकाश घोषित किया जाए – प्रकाशपुन्ज पाण्डेय

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी पत्रकार व समाजसेवी प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने ट्विटर(X)के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और ....

  • Written By:
  • Updated On - January 4, 2024 / 10:43 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी पत्रकार व समाजसेवी प्रकाशपुन्ज पाण्डेय (Journalist and social worker Prakashpunj Pandey) ने ट्विटर(X)के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर एक दिवसीय राष्ट्रीय अवकाश (Journalist and social worker Prakashpunj Pandey) देने का आग्रह व निवेदन किया है।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने इस मांग के पीछे का कारण मीडिया से बताते हुए कहा कि चुंकि 22 जनवरी 2024 को सोमवार है, इसलिए उस दिन छुट्टी ना होने के कारण शुभ मुहूर्त में लोगों को अपने घरों में रह कर भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन मुहूर्त में पूजा-अर्चना का अवसर प्राप्त नहीं होगा और ना ही सभी लोग इस ऐतिहासिक क्षण को काम में व्यस्तता के कारण लाइव देख पाएंगे।

इसलिए इस दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया के माध्यम से यह निवेदन किया है।

उन्होंने कहा है कि वे एक साधारण मनुष्य हैं लेकिन यह भाव उनके मन में आया तो उन्होंने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से यह आग्रह करना उचित समझा।

यह भी पढ़ें : दूरदर्शन पर ‘CM विष्णुदेव’ बोले, सुशासन के लिए ‘मोदी की गारंटी’ पर कर रहे काम