कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अयोध्या धाम में किया प्रभु श्रीरामलला का दर्शन

कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का दर्शन (Darshan of Lord Shri Ramlala) किया।

  • Written By:
  • Updated On - March 1, 2024 / 06:52 PM IST

प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद

रायपुर। कृषि मंत्री राम विचार नेताम (Agriculture Minister Ram Vichar Netam) ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का दर्शन (Darshan of Lord Shri Ramlala) किया। उन्होंने प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं निरंतर विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। मंत्री नेताम अपने धर्मपत्नी के साथ सरयू नदी में पुण्य स्नान कर आराध्य देव को स्मरण किया।

गौरतलब है कि मंत्री रामविचार नेताम अपने जन्मदिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए सपरिवार अयोध्या धाम गए हुए हैं। उन्होंने प्रभु श्री रामलला के दर्शन पश्चात् कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम अयोध्या में 500 सालों बाद जन्म स्थान पर पुनः विराजमान हुए हैं। छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल होने के कारण लोगों के लिए दोहरी खुशी और उत्साह का मौका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, यह दिन भारत के इतिहास में अविस्मरणीय रहेगा।

यह भी पढ़ें : Untold Story : मौर्यकाल में पैरी नदी के किनारे था ‘हजारों साल पूर्व’ बंदरगाह! सीताबाड़ी में ‘ढाई हजार साल’ पुराना कुआं