Chhattisgarh : नवगठित 5 नगर पालिकाओं और 14 नगर पंचायतों के लिए प्लेसमेंट पर दस-दस पद स्वीकृत

By : hashtagu, Last Updated : August 12, 2024 | 5:28 pm

राज्य शासन ने जारी किए आदेश

रायपुर. 12 अगस्त 2024. राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (Urban Administration and Development Department) ने पांच नवगठित नगर पालिकाओं और 14 नगर पंचायतों में प्लेसमेंट पर दस-दस पदों की स्वीकृति (Approval of ten posts each) प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

राज्य शासन ने नवगठित अमलेश्वर, मंदिर हसौद, लोरमी, पंडरिया और बांकी मोंगरा नगर पालिकाओं तथा दाढ़ी, सरसीवा, बेरला, पामगढ़, भिंभोरी, रोहांसी, कोपरा, जनकपुर, पवनी, मरवाही, नरियरा, जरहागांव, लाल बहादुर नगर और पटना नगर पंचायतों के लिए प्लेसमेंट पर दस-दस पद मंजूर किए हैं। इनमें सफाई श्रमिकों के पांच-पांच पद तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर, पंप अटेंडेंट, वाहन चालक, भृत्य और श्रमिक के एक-एक पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : बीजापुर MLA और भूपेश पर ‘महेश गागड़ा’ का बड़ा सियासी हमला! कहा-इनके नक्सली कनेक्शन…VIDEO

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ कांग्रेस क्या ‘नए’ कलेवर में दिखेगी! दिल्ली में होगी हार की समीक्षा